रोपा लगाने जा रही महिला को कार में उठा ले गए दरिंदे, जंगल में किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

@सुमित जालान

तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही: Gangrape in Marwahi: जिले के मरवाही थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। खबर है कि एक महिला को कुछ लोग रास्ते से जबरन उठा ले गए। इसके बाद महिला को जंगल में ले जाकर बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों ने बच्चों का लिया सहारा

Gangrape in Marwahi: पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अगस्त को मैं रोपा लगाने पूछने के लिए गई थी. आदमी ज्यादा होने से मुझे काम नहीं मिला जिसके कारण मैं वापस आ रही थी। तभी रास्ते में किराना दुकान के पास ग्राम धनौली का दिनेश चंद्रा अपने सफेद रंग की कार से आया उसके साथ में ग्राम टिकठी के लालू और बबलू चंद्रा थे। यह लोग पहले से अपनी गाड़ी में मेरे दोनों बच्चों को बैठा कर रखे थे। मेरे द्वारा उन लोगों से बच्चों को कहां ले जा रहे हो पूछने पर बताये कि मिठाई खिलाने ले जा रहे हैं तुम भी चलो। जब मैंने उनको मना किया तो लालू के द्वारा मेरी साड़ी को पकड़कर खींचकर गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी स्टार्ट कर जंगल की ओर ले गए और तीनों बारी-बारी से मेरे साथ गलत काम किए हैं।

Read More: अविश्वास प्रस्ताव पर बोले PM मोदी- एक समय था जब जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटा जाता था

थाना प्रभारी मरवाही ने मामला गंभीर होने तथा महिला संबंधी मामले की तत्परता से कार्यवाही करते हुए 2 अलग अलग टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। प्रकरण के तीनों आरोपियों की पतासाजी कर उक्त टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध करना कबूल किया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन MP 65 ZA 0152 को आरोपी धनजीत उर्फ दिनेश चंद्रा के घर से जप्त किया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी धनजीत उर्फ दिनेश चंद्रा पिता मनोहर चंद्रा (30वर्ष) निवासी धनौली थाना भालूमाड़ा (एमपी), प्रदीप उर्फ बबलू चंद्रा पिता सेमलाल चंद्रा (33वर्ष) निवासी टिकठी, ताराचंद उर्फ लालू चंद्रा पिता जोहन चंद्रा (29वर्ष) निवासी टिकठी के रहने वाले हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 171/23 धारा 376(डी),342,366 भादवि के तहत गिरफ्तार कर नन्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला थाना प्रभारी मरवाही, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, सहायक उप निरी मनोज हनोतिया, आरक्षक इंद्रपाल आर्मों ,राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा की रही।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त