Don 3 से शाहरुख खान हुए आउट, फैंस को लगा बड़ा झटका मची खलबली

Don 3 Movie release Date : फरहान अख्तर ने डॉन-3 की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि इस बार फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नहीं होंगे। फरहान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। फरहान ने लिखा कि उन्होंने शाहरुख के साथ डॉन सीरीज की दो फिल्मों में काम किया।

फरहान अख्तर ने की अनाउंसमेंट

मंगलवार को फरहान अख्तर ने छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए ‘डॉन 3’ की अनाउंसमेंट की। इसके बाद से ही अटकलों का बाजार इस बात को लेकर गर्म हो गया कि इस फेमस फ्रेंचाइजी का अगला डॉन कौन होगा। फरहान अख्तर ने अब एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि इस बार का डॉन वह होगा, जो यंग और एनर्जेटिक पर्सनालिटी है और जिसे वह लंबे समय से एडमायर करते आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने ‘डॉन 3’ की रिलीज डेट भी बता दी है।

कौन होगा नया डॉन?

फरहान अख्तर ने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है

”1978 में सलीम-जावेद द्वारा क्रिएट किए गए कैरेक्टर और अमिताभ बच्चन द्वारा उसे खूबसूरती से प्ले करना, इसके देशभर से लोगों का ध्यान खींचा। यह कैरेक्टर था डॉन।

2006 में फिर से इस कैरेक्टर के बारे में सोचा गया और शाह रुख खान ने डॉन का रोल अपने चार्म के अनुसार प्ले किया। इस रोल में शाह रुख खान ने अपना चार्म दिखाया था। एक राइटर और निर्देशक होने के नाते मुझे एक नहीं बल्कि दो ‘डॉन’ फिल्में शाह रुख खान के साथ क्रिएट करने में मजा आया और दोनों अनुभव मेरे दिल के करीब हैं।

अब समय आ गया है कि डॉन की लेगेसी को आगे बढ़ाया जाए और इसमें हमे वो एक्टर ज्वाइन करेगा, जिसके टैलेंट और वर्सटालिटी को मैं काफी टाइम से एडमायर करता आया हूं। हमें उम्मीद है कि आप उसे वैसा ही प्यार देंगे, जैसा अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान को दिया है।

2025 में डॉन के नए एरा की शुरुआत होगी। ”

नया डॉन कौन होगा इसकी पुष्टि तो अभी तक फरहान ने नहीं की है, लेकिन खबरों को मुताबिक रणवीर सिंह नए डॉन हो सकते हैं। हालांकि शाहरुख खान के फैंस इस फैसले से काफी निराश हैं और ट्विटर पर ‘हैशटैग नो एसआरके नो डॉन 3’ ट्रेंड हो रहा है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त