धनुष की फिल्म Captain Miller का हिंदी टीज़र हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी

Hindi teaser of Captain Miller released : साउथ के स्टार धनुष की नई फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर आउट हो गया है। टीजर 28 जुलाई को धनुष के 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ है। इस टीज़र का हिंदी वर्जन वीडियो लेकिन आजऑफिसियल चैनल पर लांच हुआ. फिल्म में धनुष अपने करियर के अब तक के सबसे डिफरेंट लुक में नजर आ रहे हैं।

स्टूडियो ने आधिकारिक टीज़र अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. सत्य ज्योति फिल्म्स ने अपने ट्वीट में लिखा ”सम्मान ही स्वतंत्रता है, यह बहुप्रतीक्षित कैप्टन मिलर का टीजर है. ” दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके अभिनेता धनुष ने भी अपने ट्विटर पर टीज़र साझा किया.

Watch Captain Miller Hindi Teaser :

फिल्म में और कौन-कौन है?

एक्शन फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अरुण मथेश्वरन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इससे पहले वो ‘रॉकी’ और ‘सानी कायिधाम’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैम हैं। फिलहाल फिल्म अपनी मेकिंग के आखिर में है, जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद साल के अंत में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने के लिए तैयार हो जाएगी।

फिल्म में धनुष के अलावा सुदीप किशन, नासर, एलंगो कुमारवेल, एडवर्ड सोनेनब्लिक, विजी चंद्रशेखर, निवेदिथा सतीश, जॉन कोककेन, विनोथ किशन, बाला सरवनन, सुमेश मूर समेत कई कलाकार शामिल हैं।

कब रिलीज़ होगी ये फिल्म ?

image

यह तमिल फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अरुण माथेश्वरन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स ने किया है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त