JOB ALERT: महिला एवं बाल विकास विभाग में Supervisor के पद पर 440 पदों पर निकली भर्ती

Chhattisgarh JOB ALERT: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जा रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की ओर से पर्यवेक्षक (supervisor) के 440 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन रिक्त पदों पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी.

UPSC CDS 2: यहां समझे कैसे और कहा से डाउनलोड करे UPSC CDS 2 का एडमिट कार्ड

JOB ALERT: पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी. परीक्षा खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से ली जाएगी. खुली सीधी भर्ती के लिए कुल 220 पद हैं, जिसमें सभी वर्गों की महिलाएं आवेदन कर सकती है. इसी तरह परिसीमित सीधी भर्ती में भी 220 पद हैं, जिसमें कार्यरत पात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकेंगी.

Government Jobs : Police Constable के लिए 3,578 पदों पर निकली भर्तियां, यहां पढ़े डिटेल में

40 पदों पर होगी नियुक्ति

महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के रिक्त 440 पदों पर नियुक्ति के लिये चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी.

ऑनलाईन आवेदन

पर्यवेक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिये छत्तीसगढ़ के मूल निवासी केवल महिला उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं.

CG पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2023: अब 45 वर्ष से अधिक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कर सकेंगे आवेदन

पदनाम एवं श्रेणी

पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर ) तृतीय श्रेणी कार्यपालिक श्रेणी

वेतनमान

5200-20200 ग्रेड वेतन 2400/- ( मैट्रिक्स वेतन लेवल 06)

रिक्त पदों का विवरण

कुल 440 पदखुली सीधी भर्ती
– 220 परिसिमित सीधी भर्ती
– 220 जिसमें कार्यरत पात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकेंगी.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त