UPSC CDS 2: यहां समझे कैसे और कहा से डाउनलोड करे UPSC CDS 2 का एडमिट कार्ड

UPSC CDS 2 Application 2023: यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 2023 का आयोजन 03 सितंबर 2023 को होगा। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले ईप्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। UPSC CDS 2 Application 2023 यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 2023 का आयोजन 03 सितंबर 2023 को होगा। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले ईप्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे। एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे। हालांकि अभी तक इस परीक्षा के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं.

UPSC CDS 2 वैकेंसी डिटेल

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- 32

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद-32

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 120वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) – 169

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 34वीं एसएससी महिला (एनटी) – 16

UPSC CDS 2 कौन कर सकता है अप्लाई

आईएमए के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ हो, वे ही पात्र होंगे. वहीं भारतीय नौसेना अकादमी के लिए – केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ हो. वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 को 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी साइट से प्राप्त करें.

How to Download UPSC CDS 2 Admit Card 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध सीडीएस 2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकृत खाते में लॉगिन करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
  • आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें .

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त