बैगा के चक्कर में मौत: शादी के 1 साल बाद भी नहीं हो रहा था बच्चा, बैगा से खाई दवाई, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

तोपचंद, कोरबा। कोरबा जिले में तंत्र मन्त्र के चक्कर में एक महिला ने अपनी जान गँवा दी वहीं उसके पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल, शादी के 1 साल बाद भी संतान नहीं होने से परेशान दंपत्ति ने बैगा से झाड़-फूंक करवाकर दवाई खाई थी। दवाई खाने के थोड़ी ही देर में पति–पत्नी को उल्टियां शुरू हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की मौत हो गई।

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में रहने वाले 28 वर्षीय रामाधार पटेल की शादी पिछले वर्ष चांपा में रहने वाली सुशीला पटेल 27 वर्ष से हुई थी। शादी के एक साल बाद भी संतान नहीं हो रहा था। इस बीच वे दर्री थाना क्षेत्र के जोगिया डेरा में रहने वाले रामलाल यादव के संपर्क में आए। बैगा से पिछले कुछ माह से झाड़-फूंक करवा रहे थे। बैगा उनके घर भी बीच–बीच में आकर झाड़–फूंक करता था।

Read More: CG Transfer Breaking: डिप्टी कलेक्टर और CMO समेत 23 बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

डेरे में ले जाकर नहलवाया फिर नए कपड़े पहनवाए

बैगा रामलाल यादव ने दोनों पति पत्नी को अपने डेरे में लगे नल में नहा कर आने के लिए कहा। नहा कर आने पर उन्हें नया कपड़ा पहनाया। जिसके बाद बैगा रामलाल यादव ने परवाना के नाम पर 3 पान जड़ी–बूटी मिलाकर बनाई। इसके बाद दंपत्ति को पान खाने के लिए कहा। पान खाने के बाद सुशीला को उल्टी होने लगी। तब बैगा राम लाल यादव ने कहा कि यह सामान्य उल्टी है और यह मां बनने का लक्षण है। जिसके बाद फूल सिंह अपनी बेटी सुशीला और दामाद रामाधार पटेल को लेकर वहां से निकला।

रास्ते में पति को भी होने लगी उल्टियाँ

घर पहुंचने से पहले रास्ते में ही रामाधार पटेल को भी उल्टियां शुरू हो गई। बेटी और दामाद की स्थिति बिगड़ता देख फूल सिंह ने दोनों को सुनालिया पुल के पास स्थित एक श्वेता नर्सिंग होम नामक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात करीबन साढ़े दस बजे सुशीला पटेल ने दम तोड़ दिया। वही उसके पति रामाधार पटेल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी कल रविवार की सुबह अस्पताल पहुंची। नवविवाहिता की मौत से जुड़ा मामला होने के चलते टीआई रूपक शर्मा ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को बुलवा परिजनों के बयान दर्ज करवाए। रामाधार की स्थिति गंभीर होने के चलते उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है। नवविवाहिता की मौत की जानकारी लगते ही बैगा फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त