Video : धोनी के साथ एयरहोस्टेस की हरकत पर भड़क उठे धोनी लवर्स, बोले धोनी और साक्षी की निजता …

viral video of Mahendra singh dhoni and airhostess: एक एयर होस्‍टेस को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जिस समय धोनी फ्लाइट में सो रहे थे उसी समय होस्‍टस ने उनका सोते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जबकि उनकी पत्‍नी उस वीडियो में बिजी दिख रही हैं। खैर, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। वहीं, धोनी की प्राइवेसी में खलल डालने पर उनके फैंस होस्‍टेस को काफी डांटते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

एयर होस्‍टेस द्वारा जारी किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। वहीं, उनकी निजता में उल्‍लंघन का आरोप भी लगाया है। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि फैंस द्वारा अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तस्वीरें या वीडियो लेना कोई अपराध नहीं है। इस तरह लोगों ने किया है रिएक्‍ट :

एक यूजर ने लिखा है कि, “आपको प्राइवेसी का सम्मान करना होगा। अगर किसी ने उनका वीडियो बनाया होता तो मामला संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया होता।”

दूसरे यूजर ने होस्‍टेस को फटकार लगाते हुए कहा है कि, “क्या कोई इस एयर होस्टेस को और भी प्रोफेशनलिज्‍म होने और उनकी (धोनी) प्राइवेसी में हस्तक्षेप न करने का ज्ञान दे सकता है?”

वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि, “एयर होस्‍टेस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की निजता पर अटैक कर रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है।” इसके अलावा एयर होस्टेस को नौकरी से निकालने की मांग की गई है। यूजर ने इंडिगो एयरलाइन को टैग करते हुए लिखा है कि, “किसी की निजता भंग करने के लिए कर्मचारी को बर्खास्त करें।”

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त