यूटिलिटी डेस्क, तोपचंद। अक्सर मामूली दर्द होने पर या साधारण बीमारी जैसे सर्दी बुखार में कई लोग डायरेक्ट मेडिकल स्टोर से दवाई ले लेते हैं। लेकिन इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें अब ग्राहकों को बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन के दवाई नहीं मिल पाएगी। दिल्ली सरकार ने यह बड़ा फैसला सुनाया है जहाँ बिना डॉक्टरी सलाह के दवाई नहीं बेच पाएंगे।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने वेक्टर प्रोन की बढ़ती बीमारियों के चलते ये फैसला लिया है. सरकार ने मेडिकल स्टोर्स को आदेश देते हुए कहा कि बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल स्टोर वाले एस्पिरिन और इबुप्रोफेन जैसी दवाएं नहीं बेच सकते हैं. बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग कंट्रोल ने केमिस्ट को पेनकिलर्स दवाओं का रिकॉर्ड रखने की भी सलाह दी है।
क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला
दरअसल, लोग बिमारियों को आम समझकर सीधे केमिस्ट से दवाई लेने जाते हैं। आमतौर पर लोग डेंगू के इलाज के लिए इबुप्रोफेन और डिक्लोफेनाक जैसी दवाइयां ले लेते हैं. जिसके चलते लोगों को बाद में कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। इसी के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है। अब कोई भी केमिस्ट ऐसी दवाइयां सीधे नहीं ले पाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग कंट्रोल ने केमिस्ट को पेनकिलर्स दवाओं का रिकॉर्ड रखने की भी सलाह दी है।
नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं
डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग कंट्रोल ने कहा कि इस आदेश का पालन न करने वाले नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ऐसी दवाओं का अनियंत्रित उपयोग वेक्टर-जनित रोगों के रोगियों के लिए घातक साबित हो सकता है. इस दवाओं के इस्तेमाल से ह्यूमन ब्लड में प्लेटलेट की कमी होती है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें