रायगढ़, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से ये खबर सामने आई है। यहाँ डायल 112 के स्टाफ ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को मितानिन की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया। इतना ही नहीं इसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव के बाद कांवर में उसे पहाड़ के पार एम्बुलेंस तक पहुंचाया। महिला को ग्राम पेलमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं। घटना रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 125 किलोमीटर दूर कापू तहसील के पारेमेर गांव की है।
दरअसल थाना कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पारेमेर में एक महिला रतियानो बाई को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने मेडिकल सहायता के लिये डॉयल 112 को कॉल किया। पुलिस की राइनो टीम करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर ग्राम पारेमेर पहुंची, लेकिन महिला का घर पहाड़ पर नदी किनारे होने से डॉयल 112 वाहन को महिला के घर तक पहुंचने में दिक्कत हुई। ऐसे में डॉयल 112 टीम पैदल ही महिला को लेने उसके पास पहुंची। महिला को वाहन तक लाने के दौरान उसे अधिक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद 112 ने रास्ते में ही मितानिन की सहायता से बापर्दा महिला को प्रसव कराया।
सुरक्षित प्रसव के बाद महिला को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए कोई साधन ना होने पर 112 के आरक्षक अभय मिंज और चालक छोटू दास ने कांवर में महिला को बैठाकर टेढ़ी मेढ़ी पगडंडियों के सहारे डेढ़ किमी का सफर तय किया और महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया। प्रसूता और नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलमा में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत सामान्य है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें