CG News: कोर्ट ने IAS रानू साहू को 10 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

तोपचंद, रायपुर। IAS Ranu Sahu jailed on judicial remand for 10 days: 3 दिन की रिमांड ख़त्म होने के बाद कोयला घोटला में गिरफ्तार IAS रानू साहू को 25 जुलाई को फिर से कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने IAS रानू साहू को 10 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। IAS रानू साहू अब 4 अगस्‍त तक जेल में रहेंगी.

बता दें कि, आज दोपहर ईडी ने IAS रानू साहू को विशेष न्‍यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। ईडी की तरफ से फिर से रिमांड की मांग नहीं की गई। इसकी वजह से कोर्ट ने IAS रानू साहू को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। बता दें कि रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारियों ने रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ की है।

Read More: सुकमा के पोटा केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म: 2 कर्मचारी सस्पेंड, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

कौन है IAS रानू साहू?

IAS रानू साहू पर जो कार्रवाई हो रही है वह कोयला घोटाला मामले को लेकर है. 2010 बैच की IAS रानू साहू (IAS Ranu Sahu batch) मूल रूप से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की रहने वाली है. पांडुका उनका गांव है। उनकी मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं और पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। IAS रानू साहू की दो बहन और एक भाई हैं। रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्य है और वे भी 2010 बैच के ही आईएएस अफसर हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त