सुकमा के पोटा केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म: 2 कर्मचारी सस्पेंड, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

तोपचंद, सुकमा: Rape of minor in Sukma’s POTA cabin: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एर्राबोर पोटा केबिन में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, बीते 22 जुलाई की रात नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वहीं 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. मंत्री लखमा ने भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.

पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Rape of minor in Sukma’s POTA cabin: मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने पूरी आपबीती अपने माता-पिता को बताई. जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में धारा 376 एबी (12 साल से कम उम्र की महिला से बलात्कार), 456 (घर में अतिक्रमण), 363 (अपहरण) और 324 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read More: कौन है भारत की अंजू? फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई पाकिस्तान, इस्लाम कुबूल कर नसरुल्लाह से किया निकाह!

जांच के लिए टीम गठित

वहीं इस मामले की जांच के लिए सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम गठित की गई है. बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में हॉस्टल वार्डन हिना खान और असिस्टेंट हॉस्टल वार्डन सविता वर्मा को निलंबित किया गया है. मंत्री लखमा ने कलेक्टर और एसपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पोटा केबिन क्या होता है?:

नक्सलग्रस्त इलाकों में नक्सली हिंसा में स्कूलों को काफी नुकसान पहुंचा था. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार ने नक्सलग्रस्त इलाकों में ऐसे भवन तैयार किए जिसे पोटा केबिन का नाम दिया गया. इन भवनों में स्कूल और स्कूली हॉस्टल संचालित होते हैं. जिसमें नक्सलगढ़ के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है. इन आवासीय विद्यालयों का महत्व बस्तर में सबसे ज्यादा है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त