Fight between Falak Naaz and Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी 2′ (‘Big Boss OTT 2’) में कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर तीखी बहस होने से घर का माहौल गरमा गया है. ड्रामा, टेंशन और स्वैग शो का हिस्सा है, लेकिन जैसे-जैसे कैप्टेंसी चैलेंज आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और तेज होते चले जाते हैं.
शो के नए प्रोमो में फलक नाज और एल्विश यादव(Falak Naaz and Elvish Yadav) के बीच पराठे को लेकर बहसबाजी हुई. प्रोमो में जिया शंकर किचन एरिया में पराठे सेंकती दिखाई दे रही हैं. फलक नाज बताती हैं कि सबके लिए 2-2 ही पराठे बन रहे हैं. अब इससे ज्यादा किसी को खाना है या फिर भूख लग रही है तो वो अपना बनाकर खा लें.
फलक(Falak Naaz) की यह बात सुनकर एल्विश कहते है, ‘जो कोई हमारे यहां पर खाना लेने आता है ना, उससे पूछते नहीं कि वो कितनी बार लेगा या कितनी बार नहीं.’ एल्विश की बात से चिढ़ते हुए फलक नाज कहती हैं, ‘जब हम बना-बनाकर खिलाते हैं, तब कोई नहीं देखता है यहां पर.’
इस पर एल्विश(Elvish Yadav) कहते हैं कि इन चीजों में गिनती न किया करें. बहुत छोटा साउंड करता है. फलक कहती हैं, ‘सबको पता है कि कौन कैसे छोटा साउंड करता है.’ इसके आगे वह कहती हैं कि दो पराठों के लिए क्या बोल दिया आज, मौत पड़ गई.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें