‘Big Boss OTT 2’ : पराठे को लेकर होगया बिग बॉस के घर में बड़ा झगड़ा, फलक और एल्विश की हुई लड़ाई

Fight between Falak Naaz and Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी 2′ (‘Big Boss OTT 2’) में कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर तीखी बहस होने से घर का माहौल गरमा गया है. ड्रामा, टेंशन और स्वैग शो का हिस्सा है, लेकिन जैसे-जैसे कैप्टेंसी चैलेंज आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और तेज होते चले जाते हैं.

शो के नए प्रोमो में फलक नाज और एल्विश यादव(Falak Naaz and Elvish Yadav) के बीच पराठे को लेकर बहसबाजी हुई. प्रोमो में जिया शंकर किचन एरिया में पराठे सेंकती दिखाई दे रही हैं. फलक नाज बताती हैं कि सबके लिए 2-2 ही पराठे बन रहे हैं. अब इससे ज्यादा किसी को खाना है या फिर भूख लग रही है तो वो अपना बनाकर खा लें.

फलक(Falak Naaz) की यह बात सुनकर एल्विश कहते है, ‘जो कोई हमारे यहां पर खाना लेने आता है ना, उससे पूछते नहीं कि वो कितनी बार लेगा या कितनी बार नहीं.’ एल्विश की बात से चिढ़ते हुए फलक नाज कहती हैं, ‘जब हम बना-बनाकर खिलाते हैं, तब कोई नहीं देखता है यहां पर.’

इस पर एल्विश(Elvish Yadav) कहते हैं कि इन चीजों में गिनती न किया करें. बहुत छोटा साउंड करता है. फलक कहती हैं, ‘सबको पता है कि कौन कैसे छोटा साउंड करता है.’ इसके आगे वह कहती हैं कि दो पराठों के लिए क्या बोल दिया आज, मौत पड़ गई.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त
Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त