तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून के आखिरी दिन सदन में मासिक बाल पत्रिका किलोल की खरीदी का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मासिक बाल पत्रिका किलोल की खरीदी और अनिवार्यता को लेकर कहा कि, इस पत्रिका की खरीदी टीए मद से की जा रही है क्या? चंद्राकर ने कहा, मैं भी स्कूल शिक्षा मंत्री था, जांच करवा लीजिए। अगर मेरे समय में गड़बड़ी हुई होगी, तो मैं भी जेल चला जाऊंगा।
इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि, जांच की बात नहीं है, समय आने पर कौन कहां जाएगा ये बाद की बात है। अजय चंद्राकर ने कहा, स्कूलों में किलोल पत्रिका के साथ और कौन-कौन सी पत्रिकाओं की खरीदी अनिवार्य की गई है। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री चौबे ने जवाब देने के बजाय कहा कि, भाजपा सरकार के समय तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय से सम्बंधित पत्रिकाएं भी खरीदी जाती थीं।
Read more: गोठान और गोबर खरीदी पर हंगामाः भाजपा विधायकों ने कहा- 229 करोड़ का हिसाब नहीं आ रहा
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, किसी प्रकार की अनियमितता है तो जांच करा लीजिए। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, स्कूलों में इस तरह की पत्रिकाएं खरीदी ही जाती हैं, इसमें किस बात की जांच। तब विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में एक हफ्ते के भीतर पूरी जानकारी विभागीय मंत्री से मांगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें