Injured Police Filed Case Against BJP Leaders – प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा करीब एक लाख लोगों के साथ विधानसभा घेराव करने निकली थी. प्रदर्शनकारियों को विधानसभा जाने से रोकने के लिए पुलिस ने पंडरी जब्बार नाला से लेकर जीरो प्वाइंट और सेमरिया तक बेरीकेट लगाए थे। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास मौजूद हैं, अलग-अलग वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है और कार्यकर्ताओं की पहचान की जा रही है ।
प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों के साथ पुलिस जवान भी घायल हो गए। खूब धक्का-मुक्की हुई। पुलिस प्रशासन के मुताबिक भाजपा ने धरना प्रदर्शन के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति मांगी थी। भाजपा नेताओं को नवा रायपुर स्थित धरना स्थल में प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही विधानसभा घेराव करने की अनुमति प्रदान नहीं दी थी। प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन भी प्रदर्शनकारियों को रोकने में कामयाब नहीं हो सका।
इस वजह से होगी गिरफ़्तारी ?
विधानसभा घेराव के दौरान एक तरफ जहां भाजपा के कई कार्यकर्त्ता ज़ख़्मी हुए तो वही पुलिस के कई जवानों को भी चोट आई थी. ऐसे में ट्विटर पर रायपुर पुलिस ने ज़ख़्मी जवानो और अधिकारीयों की फोटो भी शेयर की थी.
पुलिस के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के काम में बाधा पहुंचा कर एएसपी विवेक शुक्ला, एएसपी राहुल देव शर्मा, डीएसपी गुरजीत सिंह, इंस्पेक्टर नितेश ठाकुर, कॉन्स्टेबल दिलीप जांगड़े, एंटी क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल शेख आदिल, कॉन्स्टेबल दीपक पांडे, कॉन्स्टेबल मोहन तिवारी जैसे पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करके उन्हें चोट पहुंचाई है।
100 से ज्यादा लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई की तैयारी
बीजेपी के विधानसभा घेराव में शामिल 100 से ज्यादा लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई की तैयारी पुलिस ने की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन मामलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी की जाएगी । 50-50 अलग कार्यकर्ताओं के समूह पर दो एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरी तरफ खबर यह भी है कि रिपोर्ट दर्ज होने की खबर मिलते ही बहुत से भाजपा कार्यकर्ता अंडर ग्राउंड हो गए हैं।
इन धाराओं में FIR
9 के अफसरों ने धारा 147 के तहत केस दर्ज कराया है।
धारा 147, 332, 353 और 186 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जीरो प्वाइंट तक पहुंचे थे कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं की भीड़ विधानसभा परिसर के नजदीक (जीरो प्वाइंट) तक पहुंच गई थी. विधानसभा जाने वाले रास्ते में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात थी. कोशिश थी कि किसी भी तरह से कार्यकर्ताओं को रोका जाए. मगर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार आगे बढ़ रही थी . घेराव शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 किलोमीटर पहले सड़क पर लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें