बेरोजगारी भत्‍ते पर गरमाया सदन: अजय चंद्राकर ने कहा- क्या बेरोजगार के रूप में मेरा पंजीयन हो सकता है? मंत्री के जवाब सुन…

तोपचंद, रायपुर। CG Assembly monsoon Session: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरूआत में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बेरोजगारों के आंकड़ों को सवाल किया। इस मुद्दे पर लंबी चर्चा चली और सदन में गहमागहमी का माहौल बन गया।

अजय चंद्राकर ने पूछा कि क्‍या रोजगार कार्यालय में बेरोजगार के रुप में मेरा पंजीयन हो सकता है। इस पर विपक्षी सदस्‍यों ने चुटकी ली। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि एक्‍सपाइरी लोगों का कहीं पंजीयन नहीं होता है। कहा कि नवंबर के बाद पंजीयन कराईएगा। वहीं, इस प्रश्‍न का जवाब दे रहे मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि चंद्राकर जाएंगे तो उनका भी पंजीयन होगा, लेकिन मेरा निवेदन है कि आप मत कराईएगा मैसेज अच्‍छा नहीं जाएगा।

Read More: IT Raid in CG: राइस मिलरों के ठीकानों पर आयकर विभाग का छापा, जाँच जारी

अजय चंद्राकर के प्रश्‍न के जवाब में सरकार ने एक निजी संस्‍था सीएमआईई और केंद्रीय एजेंसी के आंकड़े प्रस्‍तुत किए गए थे। दोनों आंकड़ों में अंतर और निजी संस्‍था के आंकड़ों को स्‍वीकार करने को लेकर भी चंद्राकर ने प्रश्‍न खड़ा किया। चंद्राकर ने पूछा कि पंजीकृत बेरोजगार के चयन की प्रक्रिया क्‍या है? इस पर मंत्री ने बताया कि हमारा रोजगार कार्यालय है वहां पंजीयन कराने पर कोई रोक टोक नहीं है। चयन की कोई प्रक्रिया नहीं है। पंजीयन तीन वर्ष तक जीवित रहता है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त