
तोपचंद, रायपुर। CG Assembly monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरूआत में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बेरोजगारों के आंकड़ों को सवाल किया। इस मुद्दे पर लंबी चर्चा चली और सदन में गहमागहमी का माहौल बन गया।
अजय चंद्राकर ने पूछा कि क्या रोजगार कार्यालय में बेरोजगार के रुप में मेरा पंजीयन हो सकता है। इस पर विपक्षी सदस्यों ने चुटकी ली। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि एक्सपाइरी लोगों का कहीं पंजीयन नहीं होता है। कहा कि नवंबर के बाद पंजीयन कराईएगा। वहीं, इस प्रश्न का जवाब दे रहे मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि चंद्राकर जाएंगे तो उनका भी पंजीयन होगा, लेकिन मेरा निवेदन है कि आप मत कराईएगा मैसेज अच्छा नहीं जाएगा।
Read More: IT Raid in CG: राइस मिलरों के ठीकानों पर आयकर विभाग का छापा, जाँच जारी
अजय चंद्राकर के प्रश्न के जवाब में सरकार ने एक निजी संस्था सीएमआईई और केंद्रीय एजेंसी के आंकड़े प्रस्तुत किए गए थे। दोनों आंकड़ों में अंतर और निजी संस्था के आंकड़ों को स्वीकार करने को लेकर भी चंद्राकर ने प्रश्न खड़ा किया। चंद्राकर ने पूछा कि पंजीकृत बेरोजगार के चयन की प्रक्रिया क्या है? इस पर मंत्री ने बताया कि हमारा रोजगार कार्यालय है वहां पंजीयन कराने पर कोई रोक टोक नहीं है। चयन की कोई प्रक्रिया नहीं है। पंजीयन तीन वर्ष तक जीवित रहता है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें