Raipur के गांधी मैदान में कल होगा कांग्रेस का मौन सत्‍याग्रह, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर, तोपचंद : Chief Minister Bhupesh Baghel will also do silent satyagraha in Raipur : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस अपने नेता राहुल गाँधी के सपोर्ट में प्रदर्शन करने वाली है. कल याने की 12 जुलाई को प्रदेशभर के कांग्रेस नेता राजधानी रयपुर के गांधी मैदान में एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि 12 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश में लोकतंत्र सत्याग्रह करेगी। इस दिन कांग्रेसी मौन व्रत रखेंगे।

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरकार के अन्‍य मंत्री भी होंगे शामिल

Chief Minister Bhupesh Baghel will also do silent satyagraha in Raipur पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्‍व में पार्टी के नेता वहां मौन सत्‍याग्रह (maun satyaagrah) करेंगे। इस आंदोलन में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरकार के अन्‍य मंत्री भी शामिल होंगे। कांग्रेस का यह राज्‍य स्‍तरीय सत्‍याग्रह होगा। जो वहां गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

Chief Minister Bhupesh Baghel will also do silent satyagraha in Raipur आगे अपनी बात रखते हुए पीसीसी चीफ मरकाम ने बताया कि 12 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश में लोकतंत्र सत्याग्रह करेगी। इस दिन कांग्रेसी मौन व्रत रखेंगे। मरकाम ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट का फैसला निराशाजनक जरूर है, मगर अप्रत्याशित नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। राहुल गांधी सत्य की राह के निडर यात्री हैं और वो भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे। इस तरह के पर्दाफाश से मोदी सरकार बौखलाई रहती है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह हो रहा है। कांग्रेस पार्टी को विश्वास है कि अंत में न्यायपालिका सत्य का ही साथ देगी। अहंकारी सत्ता को अंत में एक कड़ा जवाब मिलेगा।

क्या है मामला और क्यों किया जा रहा है सत्याग्रह ?

Chief Minister Bhupesh Baghel will also do silent satyagraha in Raipur मोदी सरनेम मानहानि केस में सांसदी गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झटके पर झटके लग रहे हैं। सुनवाई पूरी होने के 66 दिन जब गुजरात हाई कोर्ट का फैसला आया तो राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ गईं। दो साल की सजा पर रोक की अपील को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया और कहा कि उनके ऊपर 10 मामले दर्ज हैं। ऐसे में अगर सजा पर रोक नहीं लगती है तो उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा। अगर उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो वे 6 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

Chief Minister Bhupesh Baghel will also do silent satyagraha in Raipur अगर उन्हें राहत मिल भी गई तो उनकी सांसदी कब और कितने दिन के लिए बहाल होगी यह प्रश्न अभी दूर की कौड़ी है, लेकिन इस सब के बावजूद राहुल गांधी ब्रेफिक दिख रहे हैं। गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर उनकी प्रतिक्रिया तो नहीं आई लेकिन राहुल गांधी की हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ धान रोपाई की तस्वीरें सामने आई हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त