राजभवन में लगा Single Use Plastic पर बैन, राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने दिए निर्देश….

रायपुर, तोपचंद:Governor Vishwa Bhushan Harichandan directs ban on ‘single use plastic’ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने राजभवन में ‘एकल उपयोग प्लास्टिक’ पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

राजभवन के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर राज्यपाल हरिचंदन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजभवन में ‘एकल उपयोग प्लास्टिक’ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।

Governor Vishwa Bhushan Harichandan directs ban on ‘single use plastic’ राज्यपाल ने कहा कि आज विश्व के सामने प्लास्टिक से हो रहा प्रदूषण सबसे बड़ी चुनौती है। हम सबको सक्रिय रूप से इसका उपयोग कम कर प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए आगे आना चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने राज्य की जनता से कहा है कि जब भी वह बाजार जाएं तब अपने साथ कपड़े या जूट का थैला अवश्य ले जाएं।उन्होंने कहा कि प्रकृति सबका संरक्षण करती है इसलिए प्रकृति को बचाए रखने के लिए छोटे-छोटे कदम आवश्यक हैं।

Governor Vishwa Bhushan Harichandan directs ban on ‘single use plastic’ राज्यपाल ने राज्य की जनता और देशवासियों से अनुरोध किया कि आज से ‘एकल उपयोग प्लास्टिक’ का उपयोग नहीं करने का प्रण लें तथा इस धरती को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त