तोपचंद, गरियाबंद। जिले के देवभोग इलाके में बिजली की फॉल्ट सुधाने खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मैकेनिक पोल पर ही चिपका रहा जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मैकेनिक के शव को पोल से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
जानकारी के अनुसार देवभोग थाना क्षेत्र के मूचबहाल में शुक्रवार को तेज बारिश के चलते उस इलाके के लाइन में फॉल्ट आ गया था। शनिवार को सूचना मिलने पर मैकेनिक गजेंद्र मांझी फॉल्ट सुधारने के लिए गया हुआ था। वो पोल पर चढ़कर काम कर ही रहा था कि अचानक से देवभोग विद्युत वितरण केंद्र ने बिजली की सप्लाई चालू कर दी। लाइनमैन को करंट लगने से वो ऊपर पोल से ही चिपक गया और तड़प-तड़पकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बिजली विभाग के उपअभियंता यशवंत ध्रुव ने कहा कि कर्मचारी गजेंद्र माझी आउटसोर्स पर काम कर रहा था। वो पास के गांव भरूवा मुड़ा का रहने वाला था। हादसा कैसे हुआ, ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर लाइन काटने की परमिट लेने के बावजूद काम पूरा हुए बगैर लाइन कैसे चालू की गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें