@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार आज जिले के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के तहत स्कूल वैन, ऑटो, पिकअप एवं कमर्शियल वाहनों की सघन जांच की गई। यातायात नियमों के अनुरूप संचालन नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 26 हजार रूपए का शमन शुल्क वसूला गया।
जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि आज पेंड्रारोड क्षेत्र अंतर्गत ज़िला अस्पताल के सामने, सेमरा तिराहा, मढ़ना ओवरब्रिज तथा लालपुर चौक पर चेकिंग लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट का पालन किए बिना संचालित वाहनो एवम वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 26 हजार का शमन शुल्क वसूल किया गया।
चेकिंग के दौरान बिना परमिट, फिटनेस , प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना बीमा के चल रहे ऑटो, वेन, पिकअप वाहनों पर कार्यवाही की गई। इनमें 23 ऑटो पर कार्रवाई से 94 हजार, 5 छोटी गुड्स वाहनो से 11 हजार 500 रुपए और 4 स्कूल वेन से 20 हजार 500 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि लम्बे समय से परिवहन विभाग द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी बिना फ़िट्नेस, बिना पर्मिट के वाहन का संचालन किया जा रहा था जिस सम्बंध में मोटर वीइकल ऐक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गयी एवं इनके अलावा भी वाहन चालकों को एकत्र कर समझाइश भी दिया गया कि बैठक क्षमता से अधिक सवारी न ढोये, वाहन का बीमा फिटनेस , परमिट , प्रदूषण प्रमाण पत्र अद्यतन रखे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें