एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। Adipurush Advance Booking : प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ कल सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फैंस के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के फाइनल ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फिल्म को काफी बेहतरीन रिस्पांस मिला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 11 जून से शुरू हो चुकी है। फिल्म धमाल मचाने की पूरी तैयारी में है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े दंग करने वाले हैं। इस फिल्म की पहले वीकेंड की 4 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकटें एडवांस में बुक हो चुकी है। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।
एडवांस बुकिंग में हुई छप्पड़फाड़ कमाई
एडवांस बुकिंग में फिल्म ने रिलीज से पहले ही छप्पड़फाड़ कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ भारत में सभी भाषा संस्करणों के लिए अपने पहले दिन 100 करोड़ की ओपनिंग कर लेगी। देशभर में यह फिल्म 2D और 3D वर्जन में रिलीज हो रही है। हॉलीवुड फिल्म ‘The Flash’ की रिलीज के कारण ‘आदिपुरुष’ को IMAX स्क्रीन्स पर जगह नहीं मिली है। फिल्म की अब तक 4 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है।
हिट होने के लिए इतने कलेक्शन की जरुरत
आदिपुरुष’ के टिकटों को लेकर बाजार में अलग तरह का शोर भी मचा हुआ है। एक तरफ जहां सिनेमाघरों खासकर मल्टीप्लेक्स में टिकटों की कीमतें आसमान छू रही है, वहीं कई मल्टीप्लेक्स ने इस पर 50% की छूट भी ऑफर की है। फिल्म का बजट वैसे भी 500 करोड़ रुपये है। ऐसे में मेकर्स को इस फिल्म को सिनेमाघरों में हिट करवाने के लिए कम से कम 510 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन की जरूरत होगी।
4000 से अधिक स्क्रीन्स पर हो रही रिलीज
‘आदिपुरुष’ देश में 6200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। इसमें सिर्फ हिंदी वर्जन में इसे 4000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। दर्शकों को रिझाने के लिए जहां रणबीर कपूर से लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और अनन्या बिरला ने 10,000-10,1000 टिकट्स दान में देने का ऐलान किया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें