
तोपचंद, रायपुर। सरगुजा में संभागीय सम्मेलन समाप्त होने के बाद आज सुबह अचानक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे। इस दौरान सभी ने मंत्री चौबे के स्वास्थ्य का हाल जाना। साथ ही वहां बैठक भी हुई।
आपको बता दें कि, इससे पहले बस्तर में हुए सम्मेलन के ठीक बाद मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले में भी सभी दिग्गज नेता एक साथ पहुंचे थे वहां भी बैठक रखी गई थी।
ये भी पढ़ें: रायपुर में ISI की टीम ने मारा छापा, बैजनाथ पारा के इस इलाके में चल रहा था ये काम

बैठक में किन विषयों पर हुई चर्चा
बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी के निवास में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। संभागीय सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 संभागों में पूरा कर लिया। आने वाले दिनों के लिए रोड मैप कैसे हो, कैसे कार्यक्रम तय करने हैं उसके बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। अब हम लोग विधानसभा स्तर में ट्रेनिंग प्रोग्राम करने वाले हैं।
संकल्प शिविर का आयोजन होगा। इससे पहले हम लोग इसी महीने में बूथ चलो अभियान के माध्यम से हमारे वरिष्ठ नेता लगभग 10,000 बूथों में जाएंगे। बूथों का समीक्षा करेंगे और आने वाले दिनों के लिए वृहद रोड मैप के साथ जनता के बीच में जाएंगे। 2023 में हम लोग कैसे चुनाव लड़े उसकी तैयारियों को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें: Mansoon Update: रायपुर में हुई झमाझम बारिश, इस दिन तक पहुंचेगा मानसून, ये है चेतावनी, video…
22 जून को फिर होगी बैठक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 22 तारीख को हम लोग फिर से बैठेंगे। जिन विषयों पर चर्चा नहीं हुई है उन विषयों पर इस बैठक में चर्चा करेंगे। क्योंकि चुनाव 2023 नजदीक है इसलिए हम लोग हर मुद्दों को लेकर विस्तार से जनता के बीच जाएंगे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें