तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ऑनलाइन सट्टा सिंडीकेट का मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी देश के कई राज्यों में ऑनलाइन एप्प के माध्यम से सट्टा खेलते थे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, मैकबुक, नगदी सहित 8 लाख रुपए जब्त किया है। साथ ही 20 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन डिटेल के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए है।
पुलिस के मुताबिक मामला पंडरी थाना क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित अशोका आयकन सोसायटी के फ्लैट का है। यहां अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा चलाने के लिए आई.डी. बनाकर, आई.डी बांटकर ऑनलाइन सट्टा का सिंडिकेट संचालन कर रहा था। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैट में रेड मारी।
इस दौरान फ्लैट के अंदर 2 व्यक्ति अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी और कैलाश ठाकरे को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास रखे लैपटॉप को चेक किया जिसमें जेम्स-777, लकीबुक 91 डॉटकॉम एवं अन्य ऑनलाइन सट्टा एप में आई.डी. बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक अन्य साथी अश्वनी शर्मा के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में ऑनलाईन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस की टीम ने घटना में संलिप्त आरोपी अश्वनी शर्मा की भी पतासाजी कर पकड़ा लिया ।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 नग मोबाईल फोन, 2 नग लैपटॉप, मैकबुक, 1 नग साउण्ड मिक्सर डिवाईस, नगदी रकम 2,80,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 8,00,000 रूपये और 20 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन डिटेल का रिकॉर्ड जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना में धारा 4(क) जुआ एक्ट, छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06, 07 एवं 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें