कांकेर में बच्चियों के साथ मारपीट मामलाः कलेक्टर ने संस्था को किया निलंबित, महिला मैनेजर के खिलाफ FIR के निर्देश

तोपचंद, कांकेर। Girl child assault case in Kanker: कांकेर जिले के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए इस संस्था प्रतिज्ञा विकास संस्थान, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण केंद्र को निलंबित (Pratigya Vikas Sansthan suspended) कर दिया है।

इसके साथ ही कलेक्टर ने मारपीट करने वाली मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए है। कलेक्टर प्रियंका ने कहा है जांच प्रतिवेदन मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: CG News: दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चियों के साथ मारपीट, प्रोग्राम मैनेजर ने बच्ची को पटक-पटककर मारा, वीडियो हुआ वायरल

कलेक्टर ने बताया कि, इस मामले की जांच करने रविवार को ही महिला बाल विकास संचालनालय रायपुर के अधिकारी कांकेर पहुंचे थे। अधिकारियों ने संस्था का औचक निरीक्षण किया। जांच प्रतिवेदन आज कलेक्टर कांकेर को सौंपा गया। जिसके बाद कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आरोपी प्रोग्रामर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए और इस पर कार्रवाई करते हुए संस्था को निलंबित कर दिया गया।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की घटना की निंदा, दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश

इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, कांकेर के एक हॉस्टल में छोटी बच्ची को पटक पटक के मारने की घटना सूनकर दुख हुआ। बच्चे के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। कलेक्टर से तत्काल बात करता हूं। इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। आने वाले समय में ऐसी घटाएं ना हो यह भी सुनिश्चित की जाएगी।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त