एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection : विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ कल शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से किसी को कुछ खास उम्मीद नहीं थी। लेकिन उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने कमाल कर दिया। फिल्म ने पहले दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है। सारा और विक्की की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया।
विक्की और सारा की फिल्म का ट्रेलर भी बहुत ठंडा था. इस ट्रेलर पर आया रिस्पॉन्स बता रहा था कि फिल्म के लिए कोई खास माहौल नहीं बन रहा. लेकिन ‘जरा हटके जरा बचके’ को लोगों ने तब ध्यान दिया जब इसका गाना रिलीज़ हुआ। अरिजीत सिंह का गाया गाना ‘फिर और क्या चाहिए’ ने लोगों का खूब प्यार बटोरा।
‘जरा हटके जरा बचके’ का कलेक्शन
शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी सरप्राइजिंग रहा। हालांकि फर्स्ट हाफ में उतना अच्छा रिस्पांस नहीं था लेकिन शाम को इस फिल्म ने खूब कमाई की। इस फिल्म को लेकर पहले दिन की कमाई की उम्मीद 3 करोड़ की थी। लेकिन ‘जरा हटके जरा बचके’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
इस वजह से हुआ डबल फायदा
‘जरा हटके जरा बचके’ के लिए टिकट के दाम बहुत ज्यादा नहीं रखे गए हैं. ऊपर से शुक्रवार को फिल्म के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का स्पेशल ऑफर भी था. इस ऑफर ने फिल्म को बहुत फायदा दिलाया है. इसके साथ, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ लीड रोल में विक्की की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है।
40 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
फिल्म की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ में बनी है. वहीं इस फिल्म का हाल ही में जबरदस्त प्रमोशन भी देखने को मिला था. कास्ट की बात करें तो विक्की और सारा के अलावा इसमें ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.
इतनी हो सकती है कमाई
ट्रेड के हिसाब से विक्की-सारा स्टारर इस फिल्म का बजट इसी जॉनर में रिलीज हुई बाकी फिल्मों की तुलना में काफी कम है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 22-25 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें