बड़ी खबरः वन विभाग के अफसरों की गाड़ियों पर हथियारों से हमला, अतिक्रमणकारियों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक

@विजय सिन्हा

तोपचंद, गरियाबंद। गरियाबंद जिले के उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व (Encroachment in Udanti Sitanadi Tiger Reserve) से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। उदंती अभ्यारण के भीतर जंगल में अवैध रूप से कब्जा कर ग्राम इचरादी (Village Ichradi) के लोग बस रहे थे। वन विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण मुक्त किया गया था। लेकिन फिर से ओडिशा के कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण प्रारंभ कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Raipur: इस इलाके के मोबाइल टावर में लगी आग, धुआं देख डर गए लोग, Video

प्लानिंग के तहत किया हमला

जिसकी जानकारी लगते ही शुक्रवार को सुबह वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पहले से प्लानिंग कर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वन विभाग के स्थानिय अधिकारी, कर्मचारी इचरादी से लगे ग्राम गरीबा पहुंचे अतिक्रमणकारियों ने उनके ऊपर प्लानिंग के तहत अचानक हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें: 2 REO और सचिव निलंबित: गौठान में खाद बनाने की स्थिति देख कलेक्टर ने तुरंत किया सस्पेंड

गाड़ियों में की तोड़फोड़

कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की वर्दी तक को फाड़ दिया और उन्हें बंधक बना लिया। इधर जानकारी लगते ही उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन तत्काल मौके पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों ने डीएफओ वरुण जैन के सरकारी वाहन के साथ अन्य स्थानीय वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के वाहनों को संबल, लोहे की सरिया, कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ कर दिया है। इस घटना की पुष्टि उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के निदेशक वरुण जैन ने किया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त