
जम्मू/नेशनल डेस्क, तोपचंद। आज सुबह ही ये भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां वैष्णोदेवी जा रही बस पुल से नीचे खाई में गिर गई। जम्मू में कटरा से करीब 15 किमी दूर झज्जर कोटली के पास आज सुबह ये हादसा हुआ। जिसमे 10 लोगों की मौत हो गई और 20 जख्मी हो गए। मौके पर स्थानीय लोग, CRPF और SDRF ने लोगों को रेस्क्यू किया।

बता दें कि अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही इस बस में 75 यात्री सवार थे। सभी बिहार के निवासी थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को GMC जम्मू में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण ब्रेकफेल होना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है। अब यहां क्रेन लाई जा रही है। जिससे यह देखा जा सके कि बस के नीचे कोई फंसा तो नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं और अमृतसर में फतेहगढ़ चूडिया रोड के रहने वाले हैं। घर में बेटे के मुंडन के लिए वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे। घटना के बाद मृतकों के परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें