बीजापुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले से ये बड़ी सामने आई है। जहां 6 लाख रुपए नगदी के साथ दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों माओवादियों के पास से अलग-अलग बैंक के कुल 11 पासबुक भी बरामद किए गए हैं। ये सारे पासबुक अलग-अलग व्यक्तियों के नाम के हैं। बताया जा रहा है कि सभी पैसे हार्डकोर नक्सली मल्लेश के हैं। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर थाना और DRG के जवान महादेव घाट पर आने -जाने वाली वाहानों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों की तलशी लेने आगे आये तो पुलिस को देखकर दोनों वहां से भागने लगे जिसके बाद शक की सुई उन दोनों पर ही अटक गई। जिसके बाद दोनों युवक को पुलिस ने धर दबोचा, और उनसे पूछताछ कर मामले का पता लगाया। और दोनों की तलाशी ली। पूछ्ताछ में दोनों ने अपना नाम गजेंद्र माड़वी (23) और लक्ष्मण कुंजाम बताया। ये दोनों बासागुड़ा थाना इलाके के रहने वाले हैं।
तलाशी पर इनके पास से एक बैग में 6 लाख रुपए कैश बरामद हुए और 11 पासबुक भी पाई गई। सभी पासबुक अलग अलग नाम से थे। जिसके बाद इस बारे में पुलिस ने उनसे पूछा तो दोनों ने बताया कि, यह पैसे नक्सली मल्लेश के हैं। उसने कुल 8 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाने के लिए दिए थे। जिसमें लगभग 1 लाख 86 हजार रुपए हम दोनों के कुल 4 खातों में जमा करवा दिए गए हैं। बाकी के बचे 6 लाख रुपए कुछ दिन रुककर जमा करने की प्लानिंग थी।
कौन हैं हार्डकोर नक्सली मल्लेश ?
दरअसल, मल्लेश नक्सलियों की प्लाटून नंबर 10 का सदस्य है। हार्डकोर नक्सली है। कई बड़ी घटनाओं में भी यह शामिल रहा है। इसके खिलाफ बीजापुर जिले के अलग-अलग थानों में कई नामजद अपराध भी दर्ज हैं। मल्लेश पर छ्त्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लाखों रुपए का इनाम भी घोषित है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें