Exchange process of 2000 notes : रिलैक्स हो जाईये कल से एक्सचेंज करवा पाएंगे 2000 के नोट, यहां समझे प्रोसेस

Exchange process of 2000 notes will start from tomorrow : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों के संचालन से बाहर निकालने के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। नोटों के बदलने की प्रक्रिया कल, 23 मई 2023 से मंगलवार से शुरू होगी।

Exchange process of 2000 notes will start from tomorrow : RBI ने बताया कि “आम जनता को 2000 रुपये के नोट को काउंटर पर बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से प्रदान की जाएगी, जैसा कि पहले होता था।” कल, 23 मई से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक हो सकती है।

Exchange process of 2000 notes will start from tomorrow आप किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने पास मौजूद बड़े नोटों को आसानी से बदल सकते हैं। आपको किसी भी फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं होगी और ना ही कोई पहचान पत्र की मांग की जाएगी। आप एक बार में 2000 रुपये के 10 नोटों को बदल सकते हैं। यानी 23 मई 2023 से आप एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं।

किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं 2000 के नोट (Exchange process of 2000 notes will start from tomorrow)

-आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं.

  • यानी अगर आपका खाता भारतीय स्‍टेट में है और आपके घर के पास स्टेट बैंक नहीं है कोई दूसरा बैंक है तो आप उसी बैंक में जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं.
  • किसी स्‍पेसिफिक बैंक में जाकर नोट बदलने की जरूरत नहीं होगी.

-आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक में जाकर इन्‍हें बदल सकते हैं.

-सभी बैंक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम कल मंगलवार यानी 23 मई 2023 से शुरू कर देंगे.

-कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए बैंक के कामकाज के घंटों में कभी भी इन नोटों को बदलवाया जा सकेगा. आपके पास अपने 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए पर्याप्‍त समय है.

  • इसलिए, किसी भी प्रकार की जल्‍दबाजी करने की जरूरत नहीं है.

-आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक एक्‍सचेंज किया जा सकेगा.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त