CG Crime News: बाइक से गांजा की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जब्त

@सुमित जालान

तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही: Pendra Ganja taskari: पेंड्रा पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपी बाइक से गांजा बिलासपुर से लेकर पेंड्रा की ओर आ रहें थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: SECL कर्मी ने पेड़ में फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, सामने आई यह वजह…

Pendra Ganja taskari: मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिलासपुर की ओर से दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर पेंड्रा की ओर आ रहे है। इस पर पुलिस टीम ने लाटा मोंड पर नाकाबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रोककर चेक किया गया। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम संदीप रजक पिता नारायण रजक (19वर्ष) निवासी गिरवर बताया। वही दूसरे ने विक्रम सिंह राठौर पिता द्वारिका प्रसाद (21वर्ष ) निवासी सतोखपुर थाना गौरेला बताया। पुलिस ने उनके पास मौजूद नीले रंग के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें: SECL कर्मी ने पेड़ में फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, सामने आई यह वजह…

बरामद गांजे की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से CG10 NB 4762 होंडा ड्रीम योगा बाइक भी जब्त किया है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए अपराध क्रमांक 170/23 धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त