
ऑटोमोबाइल डेस्क, तोपचंद। MG Comet EV : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। MG Comet EV की कीमत 7.98 लाख रुपये राखी गई है। जो कि पहले 8000 ग्राहकों को मिलेगा। इसके बाद एमजी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार के दाम बढ़ा सकती है।

आप भी 11 हजार रुपये टोकन अमाउंट देकर एमजी कॉमेट ईवी बुक करा सकते हैं। एमजी मोटर सिटी राइड के लिए खास तौर पर लाई कॉमेट ईवी के साथ 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर तक की बैटरी वॉरंटी दे रही है। आइये जानते हैं इस कार में और क्या है ख़ास
MG Comet EV के फीचर्स
MG Comet EV के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में कई खास फीचर्स को दिए गए है। कार के एक्सटीरियर में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में एपल आईपॉड से प्रेरित स्टेयरिंग बटंस, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो मिलते हैं।

MG Comet EV की रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसका मोटर 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम पिक टार्क जेनरेट करता है। कॉमेट ईवी को 3.3 kW चार्जर की मदद से घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

MG Comet EV कितनी है सेफ ?
इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शंस दिए जा रहे हैं. कंपनी इस कार की डिलीवरी आगामी 22 मई से शुरू करेगी, जिसे फेज वाइज पूरा किया जाएगा.

बुकिंग शुरू
एमजी मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से 15 मई को दोपहर 12 बजे से इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। कार के लिए बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए 11 हजार रुपये देकर करवाई जा सकती है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें