ICSE Results On cisce.org : जारी होने वाला है ICSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे और यहां करें चेक

नेशनल डेस्क, तोपचंद. ICSE Results 2023 On cisce.org: ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द ही घोषित करने वाला है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आप cisce.org पर देख पाएंगे। छात्रों को कैप्चा कोड के साथ अपना इंडेक्स नंबर और यूआईडी भरना होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

ICSE Results 2023 on cisce.org : रिजल्ट देखने के लिए-

1- cisce.org पर जाएं।
2- ‘रिजल्ट 2023’ दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
3- अब, ICSE कक्षा 10 के परिणाम 2023 की विंडो खुलेगी।
4- इंडेक्स नंबर, यूआईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर ‘रिजल्ट दिखाएं’ पर क्लिक करें।
5- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6- रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें: CBSE Board Result: जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का सबसे अच्छा प्रदर्शन, 97% से ज्यादा स्टूडेंट हुए पास

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

ICSE Results 2023 : छात्र ICSE 10वीं के परिणाम की जांच करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार, एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SMS फॉर्मेट- ICSE (सीट नंबर) 09248082883 पर एसएमएस करें।

SMS उदाहरण- ICSE 1786257

इस फॉर्मेट में एसएमएस भेजने के बाद छात्र अपना कक्षा 10वीं का आईसीएसई रिजल्ट 2023 मोबाइल पर इस फॉर्मेट में देख सकेंगे।

फॉर्मेट उदाहरण- जसलीन कौर ENG-90, HIN-85, HCG-86, MAT-89, SCI-96, CTA-90, SUPW-B, PCA

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त