National Technology Day 2023: क्या है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के पीछे की कहानी, आज ऐसे मनाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, तोपचंद। National Technology Day 2023: किसी भी देश की तरक्की में टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान होता है। भारत ने पिछली कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में तेजी से तरक्की की है। आज इसी के दम पर भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल है जो तेजी से विकसित हो रहे हैं। आज पूरा देश 25वां टेक्नोलॉजी दिवस मना रहा है। इस मौके पर अलग अलग सरकारी संस्थाओं समेत स्कूल कॉलेज में भी प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: CG ED Breaking: Bhilai businessman Pappu Dhillon arrested in liquor scam case

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का इतिहास

11 मई 1998 को भारत ने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षणों की एक श्रृंखला को अंजाम देकर एक बड़ी तकनीकी सफलता हासिल की थी. इस दिन पहले स्वदेशी विमान “हंसा-3” का परीक्षण किया गया था. आज के दिन भारत ने त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण भी किया था. तकनीकी प्रगति को ध्यान में रखते हुए, तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई को हर साल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

इस बार ऐसे मनाएंगे दिवस

नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इस बार की थीम स्कूल टू स्टार्टअप्स-इग्नाइटिंग यंग माइंड्स टू इनोवेट’ है। पीएम मोदी आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करीब 5800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की घोषणा के करेंगे।

ये भी पढ़ें: 15 मई से गर्मियों की छुट्टी: हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिफिकेशन, 16 जून से होगी सुनवाई

पीएम करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी में संबंधित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे, जिनकी कीमत 5,800 करोड़ रुपये से अधिक है. जिन वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है.

उनमें होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, जटनी, ओडिशा; लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी-इंडिया (एलआईजीओ-इंडिया), हिंगोली और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई का प्लेटिनम जुबली ब्लॉक शामिल है

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त