तोपचंद, जांजगीर-चांपा। जिले के सक्ती थाना इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मां अपनी दो बेटियों को जहर देकर खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। घर में बच्चियों के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने महिला और बच्चियों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सक्ती के वार्ड नं- 1 में रहने वाली प्रीति सतनामी (23) की शादी 4 साल पहले कृष्ण सतनामी से हुई थी। दोनों की दो बेटियां परी सतनामी (ढाई वर्ष) और जान्हवी सतनामी (डेढ़ वर्ष) है। दो दिन पहले कृष्ण सतनामी अपने घर के सामने रहने वाली एक महिला के साथ भाग गया, जिसकी वजह से उसकी पत्नी परेशान थी। उन्होंने तनाव में आकर अपनी दो बेटियों को जहर देकर खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट के जरिये यह बात सामने आई है कि मृत महिला के पति का अफेयर काफी समय से पड़ोसी महिला के साथ चल रहा था, जिसके कारण वह बहुत परेशान रहती थी। 2 दिन पहले जब पति उस महिला को लेकर भाग गया, तो आखिरकार वो बर्दाश्त नहीं कर सकी और मौत को गले लगा लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पति और उस महिला की भी तलाश की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें