
तोपचन्द, बेमेतरा। जिले के नवागढ़ इलाके में नहर में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई है। दोनों बच्चियां नहाने के लिए गई थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी। पुलिस ने दोनों बहनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उनके परिजनों को राज्य शासन की ओर से सहायता राशि दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम रुसे की है। यहां मंगलवार को 7 वर्षीय शीतल साहू अपनी 5 साल की बहन दीपिका साहू के साथ नहर में नहाने के लिए गई थी। दोनों जब बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटीं, तो परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकले। परिजनों ने नहर और आसपास के स्थानों पर उनकी तलाश की। मंगलवार शाम 4 बजे के करीब दोनों बच्चियों के शव को नहर में देखा गया। गांववालों और परिजनों ने नहर में कूदकर शवों को बाहर निकाला।

नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा ग्राम रुसे में दो बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई, इस दुःखद परिस्थिति में आज उनके परिवार के साथ मिलकर दुख साझा किया और बच्चों के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की ओर से इस छति के लिए 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। ईश्वर बच्चों के पूरे परिवार यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें