Rahul Gandhi बोले ‘आतंकवाद को प्रधानमंत्री से बेहतर समझता हूं’, आतंकवादियों ने मेरी दादी और पिता को मारा

नेशनल डेस्क, तोपचंद : Rahul Gandhi said ‘I understand terrorism better than the Prime Minister’ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकवाद के विषय को लेकर उनकी पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए हमले के बाद पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि आतंकवादियों ने उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या की थी तथा ऐसे में वह आतंकवाद को प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर समझते हैं.

यह भी पढ़ें: CG BIG Breaking: अनवर ढेबर को ED ने कोर्ट में किया पेश

उन्होंने यहां चुनावी सभा में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को ‘बहाने बनाने’ के बजाय कर्नाटक के युवाओं को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के खिलाफ क्या किया? राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आतंकवाद की बात करते हैं. उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं. मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा है, मेरी दादी को मारा, मेरे पिता को मारा है. आतंकवाद क्या होता है, क्या करता है? इस बात को प्रधानमंत्री से बेहतर मैं समझता हूं.’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर जारी विवाद का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि वह समाज को तहस-नहस करने वाली ‘आतंकी प्रवृत्ति’ के साथ खड़ी नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: CG Government Jobs 2023: छत्तीसगढ़ में इन 27000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन ….

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले तीन वर्षों में भाजपा ने कर्नाटक में चोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार कर्नाटक की भाजपा सरकार है. ठेकेदारों के संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है. आज तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.’’उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कर्नाटक में आते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के बारे में एक शब्द नहीं बोलते…प्रधानमंत्री जी, कर्नाटक के युवाओं को बताइए कि आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया?’’

राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘‘गैस सिलेंडर पहले 400 रुपये का था, अब 1100 रुपये का हो गया है. प्रधानमंत्री जी ने इसके बारे में क्या किया? पेट्रोल पहले 60 रुपये प्रति लीटर था, अब 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है, इसके बारे में क्या किया? महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री ने क्या किया?’’

यह भी पढ़ें: CM Bhupesh अक्षय तृतीया पर माता कौशल्या महोत्सव का करेंगे आगाज, भव्य और आकर्षक मंच तैयार, देश के प्रसिद्ध कलाकारों की होगी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हम क्रांतिकारी कार्य करने जा रहे हैं.’’

राहुल गांधी के मुताबिक, कांग्रेस ने जिन पांच चुनावी गांरटी की बात है, सरकार में आने के पहले दिन ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने लोगों का आह्वान किया, ‘‘भाजपा को 40 नंबर अच्छा लगता है. पिछले तीन साल उन्होंने 40 प्रतिशत की बात रोज आपको सुनाई. चुनाव में आप भी उनको 40 प्रतिशत याद दिलाएं और 40 सीटें दें. कांग्रेस को कम से कम 150 सीट जितानी है, क्योंकि अगर 150 सीट नहीं आई तो भाजपा के लोग सरकार ‘चुराने’ का प्रयास करेंगे.’’

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त
Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त