तोपचंद, रायपुर। CG Vyapam Profile Registration Facility: छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर लगी रोक हटने के बाद अब नियुक्तियों और खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षक भर्ती, ITI में भर्ती जैसे कई भर्ती प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षाएं व्यापम की ओर से कराई जाएगी। इस बीच व्यापम ने अभ्यर्थियों के प्रोफाइल पंजीकरण को लेकर बड़ी राहत दी है। अब प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार नहीं देनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: CG में 12489 शिक्षकों की भर्ती: कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू, क्या है योग्यता व शर्ते, देखें पूरी डिटेल
CG Vyapam Profile Registration Facility: छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Cg vyapam) के नियंत्रक ने इसके लिए एक विज्ञप्ति जारी किया है। इसमें कहा गया है कि, व्यापम की ओर से विभिन्न प्रवेश एवं भर्ती आयोजित की जाती है। यह देखा गया है कि आमतौर पर एक ही आवेदक कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। प्रत्येक आवेदन में उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार भरनी होती है। अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था अपने पोर्टल पर की है।
एक बार व्यापम (Cg vyapam) के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के बाद किसी भी परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वमेव आ जाएंगी। इससे त्रुटि की संभावना कम होगी।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023 : छत्तीसगढ़ में ITI में 366 पदों के लिए निकली वैकेंसी, 8 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू
उन्होंने आगे कहा है कि, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अब व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरने के पूर्व व्यापम के पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीकरण करना अनिवार्य है। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होगा तथा उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर अभ्यर्थी व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं में आवेदन भर सकेगा। पंजीकरण हेतु व्यापम के पोर्टल का यूआरएल है।
ध्यान में रखें ये बातें
CG Vyapam Profile Registration Facility: अभ्यर्थियों को यह विशेष हिदायत दी जाती है कि प्रोफाइल बनाते समय पूर्ण सावधानी बरतें। क्योंकि प्रोफाइल का एक बार उपयोग करने के पश्चात् इसमें सुधार सिर्फ व्यापम में उपस्थित होने के बाद ही किया जा सकेगा, जिसके लिए शुल्क भी देय होगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें