
तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव अब नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में नेताओं के दल-बदल को लेकर सियासी बयान सामने आ रहे है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दूसरी पार्टी के कई नेताओं के उनके संपर्क में आने और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पर बयान दिया है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
सीएम बघेल ने कहा कि, नारायण चंदेल जी पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह ले। बस्तर में बैठक होती है नेता प्रतिपक्ष चंदेल जी गायब रहते हैं।
बीजेपी के जितने भी पुराने नेता है जैसे डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और नारायण चंदेल सबको नैपथ्य में धकेल दिया गया है।
ये भी पढ़ें: CG News : इन विभागों के लिए 13,325 करोड़ से अधिक राशि की अनुदान मांग पारित, यहां पढ़े पूरी खबर
वहीं योजनाओं के लिए रूपए को लेकर दिए गए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि, पैसे की चिंता न करें, जनता को देने के लिए हमारे पास पैसे हैं। अब पनामा का दौर छत्तीसगढ़ में नहीं रहा। नारायण चंदेल जी पूछ रहे हैं कि भर्तियाँ तो हम कर रहे हैं पैसे कहाँ से देंगे? हम दे देंगे, भारत सरकार से अच्छी अर्थव्यवस्था हमारी है।
चंदेल ने क्या कहा था?
दरअसल, आज मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, आरक्षण के कारण जो भर्तियां रूकि हुई थी और जो आरक्षण के पात्र है जिन्हें आरक्षण का लाभ इतने दिन तक नहीं मिल पाया था इसके लिए जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है। मुख्यमंत्री नहीं चाहते थे कि यहां भर्ती हो। सरकार के पास तो फंड ही नहीं है। यहां का खजाना खाली है। भर्ती करेंगे तो लोगों को वेतन कहां से दें। वे चाहते थे कि आचार संहिता लग जाए और भर्तियां रूक जाएं। अपनी गलतियां छुपाना के लिए दूसरों पर गलतियां मढ़ना ये उनके स्वभाव में है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें