बेटे की मौत का बदला लेने बाप ने कर दी हत्याः झाड़ियों में मिला था नर्सिंग छात्र का शव, हुआ खुलासा

तोपचंद, बिलासपुर। Bilaspur Murder News: 2 मई को झाड़ियों में एक नर्सिंग छात्र की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने छात्र की हत्या की थी जिसके बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था।

घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह बिलासपुर रतनपुर रोड में तुर्काडीह की झाड़ियों में एक शव मिला था। मृतक की पहचान ग्राम निपनिया निवासी 20 वर्षीय अमित सूर्यवंशी के रूप हुई। युवक नर्सिंग स्टूडेंट था और अपने मामा के गांव गतौरी में रहता था। पूछताछ में पता चला कि सोमवार की रात 9 बजे युवक को 17 वर्षीय नाबालिग के साथ देखा गया था।

ये भी पढ़ें: CG Train Cancelled : आधुनिकीकरण कार्य के चलते रेल संचालन प्रभावित, 20 ट्रेनें रद्द, उरकुरा और रायपुर के बीच मिली बसों की सुविधा

गमछे से दबाया गला

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। लड़के ने बताया कि घटना वाले दिन गांव में रहने वाला राजकुमार सूर्यवंशी 30 वर्ष आया था। शराब पिलाने की बात कहकर तीनों सेमरताल आये। यहां पर शराब पीने के दौरान पांच वर्षीय बेटे की मौत को लेकर राजकुमार का अमित से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गमछे से अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद राजकुमार ने स्कूटी में शव रखकर झाड़ियों में फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023 : कल लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान!

2022 में 5 साल के बेटे ने की थी आत्महत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 5 मई 2022 को राजकुमार के पांच वर्षीय बेटी की फंदे पर लटकी लाश मिली थी। घटना के बाद राजकुमार ने हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले अमित सूर्यवंशी पर लगाया था। अमित से पूछताछ भी हुई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। बेटे की मौत से दुखी पिता के मन में अमित के प्रति आक्रोश था और बदला लेने के लिए वो समय का इंतेजार कर रहा था।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त