मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर FIR दर्ज, बस कर्मचारी से की थी गाली-गलौज, पुलिस वालों को भी धमकाया था

तोपचंद, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बस स्टैंड में कार खड़ा करने से मना करने पर प्रधान आरक्षक से विवाद किया था। हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण की शिकायत पर मामले की जांच के बाद अपराध दर्ज किया गया। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था।

दरअसल, अंबिकापुर में 25 अगस्त की रात पुलिस चौकी में हंगामे का वीडियो वायरल हुआ था। बस स्टैंड पर खड़ी एक कार के कारण यात्री बस को खड़ी होने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। जिससे वहां कुछ गाड़ियां भी फंस गईं। पुलिस चौकी में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण नेताम ने कार हटाने को कहा तो कार में बैठे युवक ने हेड कॉन्स्टेबल से विवाद किया साथ ही उससे गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया था।

मामले का पूरा वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मंत्री का जेठ राजू राजवाड़े पुलिसकर्मियों से बहस करते नजर आ रहा है और खुद का चेहरा कैमरे से बचाने प्रयास कर रहा है। इस दौरान आरोपी युवक नशे में जवान का बैच तक नोच दिया था। हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत के अनुसार राजू ने खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए उसने दो मिनट में बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी। इस मामले के बाद हेड कॉन्स्टेबल को दूसरे थाने में भेज दिया था। लेकिन बाद में फिर से वापस पुलिस चौकी में भेजा गया।

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद जमकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351 और आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत केस दर्ज किया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त