रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सावन सोमवार के दिन पूजा करने मध्यप्रदेश के अमरकंटक और छत्तीसगढ़ के ज्वालेश्वर महादेव पहुंचे। यहां उन्होने जैन मंदिर, नर्मदा मंदिर, ज्वालेश्वर महादेव मंदिर सहित मृत्युंजय आश्रम में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। यहां उन्होने मीडिया से बात करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुये कहा कि वो चिंता न करें किसका किसका नाम नक्सल सांठगाठ में आया है. जिनका जिनका नाम नक्सल सांठगांठ में एफआईआर में दर्ज होगा उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
उन्होने कहा कि जितने लोग युद्ध में मारे गये उससे कहीं ज्यादा लोगों को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर मार दिया। पर अब लोग नक्सली नहीं बनना चाहते और नक्सलियों की ओर नहीं जाना चाहते पर बाहर के नक्सली आकर वहां नेता बन रहे हैं। उन्होने स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी विभिन्न माध्यमों से हो रही है और इसके खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही होगी। जल्द ही बार्डर इलाकों सहित छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जावेगी।
वहीं उन्होने कहा कि बार्डर एरिया सील किया जावेगा। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की जेलों मे क्षमता से ज्यादा कैदी है जहां हमारी क्षमता केवल 14 हजार कैदियों की है पर 18 हजार कैदी इस समय जेलों में बंद है इसको ध्यान में रखते हुये नयी बैरकों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं उन्होने जिले में नये थाने और चौकियॉं खोलने की समीक्षा करने की बात कही साथ ही यह भी दो टूक शब्दों में नशे के कारोबारियों को चेताया कि ये सब कारोबार छोड़ दें और भूल जांए और अब उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। गृहमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा नेताओं के साथ ही कलेक्टर लीना मंडाबी, एसपी भावना गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें