तोपचंद, बलौदाबाजार। बलौदा बाजार हिंसा मामले में पुलिस ने शिक्षक सहित 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आगजनी की घटना में इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका थी। आगजनी कांड में अबतक 173 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक यादराम हिरवानी और तिलक घृतलहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी एक शासकीय शिक्षक मोहन बंजारे भी गिरफ्तार हो चुका है। आगजनी कांड में अब तक 173 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी है।
बता दें कि बता दें 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी के मह्कोनी गांव में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की।
इसके बाद 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और प्रदर्शन किया, जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया। इसके बाद उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें