तोपचंद, रायपुर। राजधानी के कमल विहार में मकान दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां प्रेमी-प्रेमिका और उसके सहयोगी ने मिलकर लालपुर में एक ऑफिस खोलकर 32 गरीब परिवारों को सपनों का घर दिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की. जिसके बाद आरोपी ऑफिस बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मुख्य आरोपी अभय यादव, उसकी गर्लफ्रेंड और सहयोगी निहाल यादव ने लालपुर में एक ऑफिस खोला। जिसके बाद आरोपियों ने लोगों को सपनों का घर दिलवाने का झांसा दिया। आरोपियों के झांसे में करीब 32 गरीब परिवार आए और साल 2022 से 2024 तक पीड़ितों से लगभग 90 लाख रुपये की ठगी कर आरोपी ऑफिस बंद कर रफूचक्कर हो गए। लोगों ने खुद को ठगी महसूस होने के बाद टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस मामले में रायपुर सिटी ASP लखन पटले ने कहा कि करीब 32 लोगों ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके साथ सस्ते दरों में जमीन और मकान बेचने के नाम पर ठगी की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों का नाम सामने आया है। पुलिस उनके खोजबीन में जुटी है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें