तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सरगुजा में किसानों को प्रदत्त सुविधाओं का मुद्दा उठाया गया है। BJP विधायक प्रबोध मिंज ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि, 2021-22 से 2023-24 के बीच उपलब्ध कराई गई मशीनों की जानकारी दी जाए।
इसकी जानकारी देते हुए कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि, इस अवधि में किसानों को दो मशीनरी उपलब्ध कराई गई है। 83 कृषकों को कस्टम हायरिंग की सुविधा दी गई है।
प्रबोध मिंज ने एक बार फिर ये मामला उठाते हुए कहा कि, सिर्फ 83 किसानों को ही क्यों लाभ मिला है। साथ ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिन मशीनों की सरगुजा में आवश्यकता है, वे नहीं हैं। इसपर मंत्री नेताम बोले कि, जिन मशीनों की जरूरत है। उसे सब्सिडी में उपलब्ध करा रहे हैं। अधिक से अधिक कृषकों को इसका लाभ मिले, इसके लिए प्रायस किया जा रहा है। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत दी जा रही है।
सोलर स्ट्रीट लाइट का मामला
BJP विधायक लता उसेंडी ने कोंडागांव में सोलर स्ट्रीट लाइट को लेकर शिकायतों की जानकारी मांगी है। जिसपर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, कोई शिकायत नहीं मिली है। विधायक लता उसेंडी को गलत जानकारी दी गई है। सोलर लाइट पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का कारक बन गया है। इसका श्रेय विपक्ष को जाता है, इनके शासन में गड़बड़ी हुई है।
जांच कराने की मांग
लता उसेंडी ने सदन की समिति से जांच कराने की मांग की है। इसके बाद मंत्री रामविचार नेताम ने सदन की समिति से जांच की घोषणा की है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें