रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब भी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को लेकर शिकायतों का अम्बार लगा हुआ है. ऐसे में अब २ शिक्षकों के सस्पेंड होने की खबर सामने आई है. बता दें कि शिक्षक को DEO ने सस्पेंड कर दिया है। फत्ते सिंह नाम के शिक्षक पर ये आरोप था कि वो शराब पीकर स्कूल आते हैं। कलेक्टर ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला कबीरधाम जिले के शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम महराजपुरडीह का है।
इसे लेकर कल सोमवार देर रात आदेश जारी किया गया है। जानकारी अनुसार कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी वाईडी साहू ने विकासखण्ड बोड़ला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम महराजपुरडीह के सहायक शिक्षक (एलबी) फत्ते सिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
शिकायत मिलने के बाद बीईओ को इस प्रकरण में जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया था। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने कार्रवाई का निर्देश दिया। आदेश के मुताबिक शिक्षक फत्ते सिंह धुर्वे छह अक्टूबर 2023 से चार अप्रैल 2024 तक अनुपस्थित रहते हुए नौ अप्रैल 2024 को मेडिकल अनफिट व फिट प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। चार जुलाई 2024 से दस जुलाई 2024 तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे है।
वहीं 11 जुलाई 2024 को सुबह 11.45 बजे शराब पीकर स्कूल में उपस्थित होने की सूचना मिली। शिक्षक फत्ते सिंह धुर्वे का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाया गया, जिसके बाद शिक्षक फत्ते सिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पंडरिया अटैच किया गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें