तोपचंद, भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सोमवार को MMS कांड के मामले में अपना बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने उनका बयान दर्ज किया। इस दौरान विधायक देवेंद्र ने कहा कि इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है। गृहमंत्री कहते हैं कि वो इसकी जांच कराएंगे, जबकि उन्होंने खुद एफआईआर दर्ज कराकर मांग की है इसकी जांच की जाए।
भिलाई नगर थाने में थाना प्रभारी कक्ष के अंदर विधायक देवेंद्र यादव का डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज किया गया। इस दौरान MMS कांड से जुड़े मामले में उनसे कई सवाल भी पूछे गए। विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले के सभी साक्ष्य पुलिस को दे दिए थे। पुलिस के द्वारा वीडियो की जांच कराई गई थी। पुलिस को और जो भी जानकारी इसमें उनसे चाहिए वो दे देंगे।
विधायक देवेंद्र ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, पूरी सरकार देवेंद्र यादव पर केंद्रित हो गई है। पुलिस थानों में मंत्रियों के फोन आने शुरू हो गए हैं। वे भी कन्फ्यूज है कि किसकी बात सुने। आज सरकार इस अश्लील एमएमएस मामले में इंट्रेस्ट दिखा रही है। मुझे बदनाम करने में इंट्रेस्ट दिखा रही है तो इसका सीबीआई जांच कराइए।
विधायक यादव ने कहा, पूर्व सीएम रमन सिंह की सरकार ने पहले राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी मामले में सीबीआई जांच कराई थी। इसी तरह इस मामले में भी सीबीआई जांच कराने की मांग हमने की थी। जब से विजय शर्मा गृह मंत्री बने हैं तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। बलौदाबाजार मामले में भी गृह मंत्री यहां आकर लोगों को धमका रहे हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें