तोपचंद, रायपुर। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज रायपुर पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने बलौदा बाजार में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सोपा। वहीं उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है।
राज्यपाल से मिलकर जो विज्ञप्ति सौंपी गई है उसे पर लिखा हुआ है कि “बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में 15 मई 2024 को असामाजिक तत्वों के द्वारा गिरौदपुरी में स्थित बाबा अमर गुफा को काटकर क्षतिग्रस्ति किया गया। जिसके विरोध में सतनामी समाज के द्वारा सी.बी.आई. जांच की मांग किया गया था। मगर एक माह होने के बावजूद किसी भी प्रकार का संतुष्ट पूर्वक कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर सामाजिक 17 संगठनों के द्वारा 10 जून 2024 को बलौदाबाजार जिला में शांतिपूर्वक शासन को ज्ञापन सौपने जा रहे थे।
तत्पश्चात् किसी के साजिश के तहत उक्त कार्यालय पर आगजनी की घटना घटी है जिससे उच्चस्तरीय (सी.बी.आई.) जांच करने हेतु आपसे सादर निवेदन है चूंकि इस घटना में निर्दोष लोगों पर अमानवीय तरीके से अत्याचार करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है एवं अन्य जघन्य धाराओं पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है जिसे समस्त लोगों को निःशर्त रिहाई कर उच्चस्तरीय (सी.बी.आई.) जांच कराने का कष्ट करें। वास्तविक दोषियों पर ही कार्यवाही हो।”
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें