तोपचंद, GPM। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भाजपा नेता की गुंडागर्दी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर गौरेला नगर पालिका में पदस्थ CMO को गाली दे रहे है। CMO नारायण साहू ने पुलिस में लिखित आवेदन के तहत FIR दर्ज करने की शिकायत की है।
CMO नारायण साहू का कहना है कि भाजपा नेता कन्हैया राठौर ने उनसे सिर्फ इसलिए गाली-गलौज की, क्योंकि वे उनका कॉल रिसीव नहीं कर सके थे। पूरे मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर ने ऐसी किसी भी बातचीत करने से इनकार किया है। कन्हैया राठौर का कहना है कि उन्हें फंसाने के उद्देश्य से पुलिस से ये शिकायत की गई है। जिलाध्यक्ष ने मामले में पुलिस से जांच की मांग की है।
शिकायतकर्ता नारायण साहू पिछले तीन महीने से गौरेला नगर पालिका में CMO के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर के खिलाफ FIR दर्ज करने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। अधिकारी ने अपने गृह निवास सेक्टर 06 भिलाई में पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में CMO ने भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ गाली-गलौज और ऑफिस में घुसकर मारने की धमकी देने की बात कही है। बातचीत का ऑडियो भी CMO ने पुलिस को उपलब्ध कराया है।
CMO का कहना है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष के दुर्व्यवहार के बाद वे काफी डरे हुए हैं। वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है। दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें