
तोपचंद, रायपुर। प्रदेश में गर्मी चरम पर है। रायपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान है। लू लगने से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में बीते महीने भर से एसी खराब है। ऐसा एक नहीं बल्कि तीन जगहों पर जहां मरीजो की भीड़ लगी होती है। ऐसे में इलाज कराने आए मरीज व उनके परिजन ही गर्मी से परेशान हो जा रहे हैं।
ओपीडी ब्लड कलेक्शन के पास ही लगातार तीन दिन से ऐसी घटना घट रही है। मरीज बेहोश होकर गिर रहे हैं। इतना ही नहीं, कॉलेज में भी यही स्थिति है। यहां भी एसी खराब है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो यहां कुल 70 के आस- पास एसी लगे है, लेकिन इनमें भी मेंटनेंस का अभाव है। जबकि गर्मी से पहले मेंटनेंस का निविदा भी होता है, मेंटनेंस के लिए एजेंसी को करीबन 5 लाख से ज्यादा की राशि भी दी जाती है।
सिरोलॉजी में भी एसी बंद
सिरोलॉजी विभाग में भी एसी बंद है। यहां भी मरीजों की भीड़ लगी होती है। ऐसे में यहां भी मरीजों से लेकर स्टाफ तक इससे परेशान हैं। खास बात तो यह है कि वार्डो में कूलर के भी व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, सीबीसी ओपीडी में एसी बंद होने के कारण स्टाफ भी परेशान हैं, ऐसे में कमरे से बाहर निकलकर काम करना भी मजबूरी हो चुकी है।
जहां से शिकायतें आ रही वहां करा रहे मेंटनेंस – PRO
मेकाहारा अस्पताल पीआरओ शुभ्रा ठाकुर ने कहा कि जिन विभागों से भी एसी खराब होने की शिकायतें आ रही हैं, वहां मेंटेनेंस कराया जा रहा है। जहां भी एसी की समस्या बनी हुई है उसे दूर किया जाएगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें