तोपचंद, रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके के विदेशी शराब दुकान में लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। शराब दूकान के कर्मचारियों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से चोरी का रकम 33 लाख 57 हज़ार रुपये बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना खमतराई थाना क्षेत्र के रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान का है। शराब दुकान के सेल्समैन कृष्ण कुमार बंजारे, साहेब लाल बंजारे, रोशन कन्नौजे और गार्ड मनमोहन आडिल ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया। जिसके बाद 28 मई को प्लान के तहत रोशन कन्नोजे शराब दुकान में किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट कर चोरी होने की सूचना पुलिस को देता है। इधर साहेब लाल, कृष्ण कुमार और मनमोहन तीनों मिलकर दुकान के अंदर शराब की बिक्री रकम 36,76,120 रूपये को चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर शराब दुकान में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों से पूछताछ किया गया। दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारी कृष्ण कुमार बंजारे, साहेबलाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने योजना बनाकर शराब दुकान से बिक्री रकम को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,57,650 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें