तोपचंद, रायपुर। रायपुर नगर निगम ने बुधवार को होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल द्वारा किया गया और अवैध कब्जा तोड़ दिया है। अफसरों ने बताया कि, बेबीलॉन होटल ने नहर पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया था। सीनियर अफसरों से हरी झंडी मिलते ही आज निगम का अमला बुलडोजर लेकर होटल पहुंचा और अवैध निर्माण को ढहा दिया है।
VIP रोड स्थित होटल बेबीलॉन के पास में ही विधायक कालोनी हैं। होटल ने वहां से गुजरने वाले नाले पर कब्जा कर अवैध निर्माण खड़ा कर लिया था। इससे नाले का पानी निकल नहीं पाता था। नाला उफनने के बाद पानी विधायक कालोनी में घुस जाता था। नगर निगम के अफसरों ने बताया कि, अतिक्रमण हटाने के लिए होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। इसी वजह से आज नगर निगम का अमला वहां अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही कर रहा है।
कार्रवाई को लेकर निगम अधिकारी संतोष पांडे ने बताया कि, होटल संचालक ने वहां स्थित नाले पर अतिक्रमण कर रखा था। नाले पर करीब 4500 वर्ग फीट पर कब्जाा करके निर्माण कर लिया था। इसी वजह से ना केवल नाला चोक हो रहा था बल्कि आसपास दल-दल बन गया है। इसी अवैध निर्माण के कारण बारिश के दौरान विधायक कालोनी में जलभराव की समस्याआ होती है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें